Ranchi : बेथेस्डा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. सुबह 10:30 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में छात्राओं, शिक्षकों और विशेष अतिथि मौजूद थे.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं प्रार्थना गीत और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुई. इसके बाद स्वागत गीत हुआ.प्रार्थना नृत्य और क्रिसमस संदेश के माध्यम से प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया.
बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं की प्रस्तुति रही आकर्षण
इस अवसर पर बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत साक्षी वाणी–21 कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा, छात्राओं ने सराहना के साथ देखा.मुख्य अतिथि जीईएल चर्च के मोडरेटर मार्सल केरकेट्टा ने शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए कहा प्रभु यीशु मसीह का जन्म संपूर्ण मानवता के लिए आनंद, आशा और मुक्ति का संदेश है.उन्होंने बताया कि यीशु का जीवन समानता, भाईचारा, बंधुत्व और धार्मिक सद्भाव की शिक्षा देता है. प्रभु का जन्म पाप, सामाजिक बुराइयों और भेदभाव से मुक्ति की प्रेरणा देता है.उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और शांति का प्रतीक है.
कॉलेज पत्रिका का विमोचन
आयोजन के दौरान कॉलेज की पत्रिका का विमोचन किया गया, जिसे शिक्षा और रचनात्मकता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया गया.
नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन
क्रिसमस गैदरिंग में नागपुरी नृत्य, इंग्लिश क्रिसमस गीत, दक्षिण भारतीय नृत्य और नागपुरी क्रिसमस गीत की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं. संध्या, शालिनी, निशा, श्रुति, ज्योतिका, सौम्या सहित उनके समूहों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं.इस मौके पर पादरी M. P. बिलुंग,मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा,सचिव डॉ. बीना तिरु ,डॉ दीप शिखा समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment