Search

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे, रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) द्वारा शौर्य सभागार, जैप-1, डोरंडा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज में बेटियों की शिक्षा और समानता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में निदेशक, समाज कल्याण, झारखंड किरण कुमारी पासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि उप विकास आयुक्त, रांची दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर उत्कर्ष कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. समारोह के दौरान मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एसएस डोरंडा बालिका +2 उच्च विद्यालय की पांच छात्राओं – तनवी राज, इलमा, तमन्ना परवीन, कुमारी जनवी प्रिया और पिंकी गुरूंग को सम्मानित किया गया. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करने वाली महिला पैरा थ्रो बॉल टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मान मिला. कंबोडिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए चयनित पुष्पा मिंज, असुन्ता टोप्पो, तारामनी लकड़ा, महिमा उरांव, संयुक्ता एक्का, अनिता तिर्की और प्रतिमा तिर्की सहित टीम की मैनेजर सरिता सिन्हा को इस अवसर पर सम्मानित किया गया.

बाल विकास अधिकारियों को भी किया गया सम्मानित

रांची जिले में बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. इनमें कुमारी प्रभावती (अनगड़ा), लक्ष्मी भारती (ओरमांझी), संगीता स्नेहलता कुजूर (कांके), अपर्णा तिर्की (कांके), शिल्पी कुमारी (अनगड़ा), अंशु प्रतिमा भेंगरा (ओरमांझी), कलावती कुमारी (सेविका, लुपुंगढीपा, अनगड़ा), शिलावती खोया (सेविका, फुटकल आदिवासी टोली, कांके) और सैरा खातून (सेविका, दरदाग 2, ओरमांझी) शामिल थीं.

नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके को रांची जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का नोडल विद्यालय घोषित किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने इस अभियान पर भाषण, नुक्कड़ नाटक और पारंपरिक पाईका नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सुरभि सिंह द्वारा दिया गया. इस अवसर पर जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और किशोरियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें – कैबिनेट">https://lagatar.in/there-was-a-heated-debate-between-marco-rubio-and-elon-musk-donald-trump-remained-silent/">कैबिनेट

बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp