Mayank Vishwakarma
Latehar: झारखंड का बेतला नेशनल पार्क अब पर्यटकों के लिए एक बार फिर से गुलजार होने वाला है. लातेहार जिले में स्थित यह नेशनल पार्क दो अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां पार्क के खुलते ही देश-विदेश से सैलानी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों का लुफ्त उठाने के लिए आने लगेंगे. भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी नेशनल पार्क जुलाई से सितंबर तक बंद रहते हैं. यह समय वन्य जीवों का प्रजनन काल होता है. इस दौरान पार्क के कच्चे रास्तों पर बारिश के कारण कीचड़ से वाहन फंसने का भी खतरा रहता है. इसलिए पार्क को बंद रखा जाता है.
पार्क के अंदर एक कॉटेज एरिया बनाया गया है
पलामू टाइगर रिजर्व बेतला के रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि दो अक्टूबर से पार्क खोलने के साथ-साथ नई सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है. पार्क के अंदर एक कॉटेज एरिया बनाया गया है. पर्यटक यहां बैठकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। निजी वाहन से भी पार्क का भ्रमण किया जा सकता है. रेंजर ने बताया की वन विभाग द्वारा पार्क में ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है. ट्री हाउस में डबल बेड एसी रूम दो रुपये और चार बेड का कमरा 25 सौ रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ ही न्यू टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में डबल बेड का कमरा 17 सौ रुपये और ट्रिपल बेड रूम 25 सौ रुपये में बुक किया जा सकता है. बेतला नेशनल पार्क में कैंटीन की सुविधा भी है.
प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों का अद्भुत अनुभव
बेतला नेशनल पार्क में बाघ, हाथी, हिरण, चीतल, बाइसन सहित कई वन्यजीव देखे जा सकते हैं. यहां का मौसम भी विशेष आकर्षण का केंद्र है. यहां तापमान 42°C से लेकर 1°C तक पहुंच सकता है.इसके अलावा, पलामू किला, कमलदह झील, केचकी पिकनिक स्पॉट, जहां कोयल नदी एवं ओरंगा नदी का संगम स्थल है और खूबसूरत झरने भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
जंगल में प्रवेश करने के लिए टिकट की कीमत 650 रुपये
प्रभारी वनपाल शशांक कुमार ने बताया की पार्क में प्रवेश के लिए मेन गेट पर पांच रुपये का टिकट पर व्यक्ति को लेना होगा. जंगल में प्रवेश करने के लिए टिकट की कीमत 650 रुपये है. जिसमे छह लोग प्रवेश कर पाएंगे. छह लोग से ज्यादा होने पर पर व्यक्ति ak सौ रूपये बढ़ जायेंगे. इसके अलावा दो सौ रुपये मेंटेनेंस चार्ज, दो सौ रुपये गाइड फीस और पार्क संचालन के लिए ईडीसी को 50 रुपये के रूप में देने होते हैं. केवल बड़े वाहनों को ही पार्क के अंदर जाने की अनुमति है.अगर निजी वाहन नहीं है तो छह सौ रुपये में वाहन बुक किया जा सकता है. वाहन 18-20 किमी का सैर कराता है. उन्होंने बताया कि पार्क सहित पूरे पीटीआर क्षेत्र में इस वर्ष से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – इजरायल की हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू, अमेरिका ने दिया समर्थन
Leave a Reply