Search

रांची: VVPS के विद्यार्थियों का इंटर स्कूल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन

Ranchi: वीवीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया. आजादी का अमृत महोत्सव कॉन्क्लेव के तहत इसका आयोजन चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में हुआ था. इसमें सोलो सॉन्ग, ग्रुप डांस, पेंटिंग और पोयम सस्वर पाठ जैसी श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं थीं. इसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमें निबरास कामिल अंसारी, मुस्कान राज और अनुप्रिया का बेहतर प्रदर्शन रहा. इस पर प्रधानाचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने विजेताओं को बधाई दी. साथ ही इनकी भागीदारी को संभव बनाने के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5

छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp