के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 294 अंकों की तेजी, निफ्टी 17,400 के पार
नशे में धुत जवान अक्सर पत्नी से मारपीट करता था
लोगों ने बताया कि नशे में धुत जवान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. मार से बचने के लिए पत्नी ने घर के बाहर भागा. और गांव में महिलाओं के बीच जाकर छिप गयी. पत्नी के छिपते ही आर्मी जवान को गुस्सा आ गया. वो घर के अंदर से अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक निकाली और महिलाओं पर गोली चला दी. गोली से जवान की पत्नी, एक पड़ोस की महिला और एक 15 वर्षीय लड़की घायल हो गयी. इसे भी पढ़ें -जयपुर">https://lagatar.in/jharkhand-police-took-yakub-on-transit-remand-for-four-kg-gold-theft-from-jaipur/">जयपुरसे चार किलो सोना चोरी का झारखंड से जुड़ा तार, याकूब को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई राजस्थान पुलिस
लड़की के दोनों पैरों में लगी गोली
बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में जवान की पत्नी और पड़ोस की महिला को एक- एक गोली लगी है. जबकि 15 वर्षीय लड़की को दोनों पैरों में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने जवान की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है. आरोपी जवान नरेश साह दिल्ली में पोस्टेड है और छुट्टी पर घर आया हुआ है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/fir-lodged-against-former-governor-aziz-qureshi-yogi-government-is-accused-of-making-controversial-statements/">पूर्वराज्यपाल अजीज कुरैशी पर FIR दर्ज, योगी सरकार पर विवादित बयान करने का है आरोप
पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी जवान नरेश साह की पत्नी अनिता ने बताया कि आरोपी लगातार उसके साथ मारपीट करता है. रविवार को भी शराब के नशे में धुत होकर उनके साथ मारपीट कर रहा था. जिसके बाद मैंने बचने के लिए गांव की महिलाओं के पास चली गयी. जिसके बाद यह घटना घटी. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/nikki-and-rubina-add-hotness-in-bigg-boss-ott-two-contestants-become-evicted/">BiggBoss OTT में निक्की और रुबीना ने लगाया हॉटनेस का तड़का, दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर [wpse_comments_template]
Leave a Comment