Bettiah : जिले से घरेलू हिंसा और अवैध हथियार रखने का एक गंभीर मामला सामने आया है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के बिस्तर के नीचे से एक देसी कट्टा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डायल 112 पर पत्नी ने मांगी मदद
यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है. यहां रहने वाली सुनीता देवी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति रमेश पासवान उसके साथ अक्सर मारपीट करता है और उसने घर में अवैध हथियार छिपा कर रखा है. महिला ने बताया कि हथियार की मौजूदगी के कारण उसे हमेशा किसी अनहोनी का डर बना रहता था.
सूचना मिलते ही पुलिस ने की छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने तुरंत सदर एसडीपीओ विवेक दीप को इसकी जानकारी दी. इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान महिला द्वारा बताए गए स्थान पर, बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का देसी कट्टा बरामद हुआ.
आरोपी मौके से गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वर्गीय शंकर पासवान के पुत्र रमेश पासवान के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी हथियार रखने को लेकर कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे मौके से ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
पत्नी ने बताई प्रताड़ना की कहानी
पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति लंबे समय से उसके साथ मारपीट करता आ रहा था. घरेलू विवाद के दौरान हालात कई बार इतने बिगड़ जाते थे कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा. उसने बताया कि पति द्वारा बिस्तर के नीचे हथियार रखने की जानकारी से उसकी चिंता और बढ़ गई थी, इसी कारण उसने पुलिस से मदद मांगी.
पुलिस का बयान
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पत्नी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई. तलाशी में देसी कट्टा बरामद हुआ है और आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं पाया गया. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही घरेलू हिंसा के आरोपों की भी जांच की जा रही है.
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से प्राप्त किया और क्या वह किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment