Bihar : बिहार में पिछले नौ वर्षों से पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक आई-20 कार में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. यह कार खास तौर पर तस्करी के लिए मॉडिफाई की गई थी.
वाहन जांच करने पर कार में मिला तहखाना
जानकारी के अनुसार, बगहा पुलिस शुक्रवार को धनहा थाना क्षेत्र में गौतम बुद्ध सेतु पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक आई-20 कार को रोककर तलाशी ली गई. पहले तो सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब पुलिस ने गहन जांच की तो सीट और केबिन के बीच लोहे की मोटी शीट से ढका एक तहखाना मिला.
जब उसे खोला गया तो उसमें कार्टनों में भरी 284 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह शराब यूपी से लाई जा रही थी और इसे बिहार के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जानी थी.
तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, कार में बनाया गया यह गुप्त चेंबर बेहद मजबूत और तकनीकी रूप से तैयार किया गया था, जिसे सामान्य जांच में पकड़ना आसान नहीं था. पुलिस ने वाहन, शराब और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में भेज दिया है. साथ ही यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं और शराब की इस बड़ी खेप को कहां सप्लाई किया जाना था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment