Search

बेतिया : प्रेमिका से छिपकर मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

Bettiah : बिहार के बेतिया में एक प्रेमी को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे शादी करके चुकानी पड़ी. मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चुड़िहरवा टोला का है. जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने पहुंचा था. लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया. इसके बाद पूछताछ करने के बाद दोनों की शादी करा दी. बताया जाता है कि बैरिया तिवारी टोला निवासी नीरज कुमार का एक लड़की के साथ पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह अक्सर मौका देखकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव चला जाता था. लेकिन इस बार जब वो अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया. ग्रामीणों को छिपकर अपने गांव की लड़की से मिलना नागवार गुजरा. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत बुलायी और शादी का फरमान जारी कर दिया. ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की जबरन शादी करवा दी गयी.   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp