Bettiah: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के तमकुहवाटांड़ में शुक्रवार को बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने आभूषण की दुकान को निशाना बनाया. दिनहदहाड़े बदमाशों ने एक ही जगह दो दुकान में घुसे. 25 लाख के जेवरात लूट कर चलते बने. बदमाशों ने जाते वक्त दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गयी. वारदात बेतिया के धनहा थाना के तमकुहवाटांड़ में हुई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों आभूषण की दुकानें अगल बगल में हैं. दिन के करीब 11 बजे बदमाश एक साथ दोनों दुकानों में घुसे. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर लूटपाट शुरू कर दी. दुकानदार को धमकाने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. आराम से लूटपाट करते हुए बदमाश फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम
मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद
सूचना मिलने पर धनहा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान में जुट गयी. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और खोखा बरामद किया है. दुकानदार के अनुसार लूट का आकलन किया जा रहा है. जेवरात और नगदी समेत 25 लाख की लूट बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है [wpse_comments_template]
Leave a Comment