Betia : पश्चिमी चंपारण के बेतिया में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रेलवे ट्रैक पर पबजी खेल रहे तीन लड़कों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के समीप नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड की है. मृतक की पहचान मनसा टोला निवासी फुरकान आलम, बारी टोला निवासी समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों लड़के रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे. तभी ट्रेन आ गयी, जिससे कटकर तीनों की मौत हो गयी. तीनों कान में एयरफोन लगाकर पब्जी गेम खेलने में मशगूल थे, इसलिए उनको ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और तीनों हादसे का शिकार हो गये. बताया जाता है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी.