Bettiah : बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. हादसे के बाद से उनके शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में से एक युवक की शादी होने वाली थी. घटना मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया सुखलही गांव की है. मारे गये युवकों की पहचान किशोर राम के 19 वर्षीय बेटे धनंजय कुमार और शर्मा राम के 18 वर्षीय बेटे अजय कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक नरकटियागंज थाना के हरदिया अपने रिश्तेदार के घर गये थे. गुरुवार रात दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में शिकारपुर थाना के सिसवा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गयी. रात लगभग एक बजे शिकारपुर पुलिस ने मृतकों के घर पर घटना की सूचना दी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
धनंजय की होने वाली थी शादी
जानकारी के अनुसार धनंजय कुमार की शादी होने वाली थी. शुक्रवार को उसकी शादी के लिए पूजाई की रस्म होने वाली थी. वह बाहर नौकरी करता था और छठ पर्व में घर आया था. शादी वाले घर में धनंजय की पूजाई रस्म की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच खबर मिली कि उसकी मौत हो गयी है. धनंजय के चचेरे भाई अजय कुमार उर्फ गोलू के भाई के घर में भी कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर धनंजय और अजय के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.