: बिहार से आकर झारखंड में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले 4 धराये, उगले कई अहम राज
क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट-
रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार ने कहा कि संक्रमण का बढ़ना चिंता का विषय है. जब तक सैंपल की सिक्वेंसिंग नहीं होगी है तब तक पता नहीं चलेगा की वायरस का स्ट्रेन कौन सा है. उन्होंने कहा झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे है, लेकिन ये वैरिएंट कौन सा है इसकी जानाकरी बगैर सिक्वेंसिंग के नहीं हो पाएगी. डॉ मनोज ने कहा कि राज्य में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग ही कम हो रहा हैं. वहीं रिम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ देवेश ने कहा कि बरसात के मौसम में वायरल और बैक्टीरियल इनफेक्शन बढ़ जाता है. यही वजह है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. आगे चलकर भी मरीजों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि ये कोरोना का चौथी लहर है.ऐसे बढ़ी मरीजों की संख्या-
13 जून को झारखंड में 52, रांची में 32 14 जून को झारखंड में 65, रांची में 37 15 को झारखंड में 66, रांची में 38 16 जून को झारखंड में 76, रांची में 42 17 जून को झारखंड में 82, रांची में 46 18 जून को झारखंड में 94, रांची में 54 19 जून को झारखंड में 108, रांची में 65 20 जून को झारखंड में 111, रांची में 67 इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-dead-body-of-a-person-found-in-lokeshwar-temple-pond/">किरीबुरु: लोकेश्वर मंदिर तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला

Leave a Comment