Search

फर्जी वेबसाइटों से सावधान: नकली जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने वाले गिरोह सक्रिय

Ranchi : देशभर में कई फर्जी वेबसाइटें भारत सरकार के जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र वाले असली पोर्टल की नकल कर लोगों को धोखा दे रही हैं. प्रशासन को पता चला है कि इन वेबसाइटों के जरिए लोगों से पैसे लेकर नकली प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं, जिनकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती.

 

प्रशासन ने बताया कि इन फर्जी वेबसाइटों का भारत सरकार, राज्य सरकार या किसी भी नगर निगम/नगर परिषद/पंचायत से कोई संबंध नहीं है. इनका उपयोग करना साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है.

 

फर्जी वेबसाइटों के कुछ उदाहरण

crsorgi.gov.in.jhgrow.org

crsorgi.gov.in.jhgrow.org/login.php

dc.crsorgi.gov.in.web.index.php.viewcert.co.in/login.php

crsorgi.goovi.in/login.php

crsorgi.gov.in.web.lndex.click/index.php

crsorgigoovi.xyz/web/index.php/auth/login.php

dc-crsorgi-gov-in.gov-crs.info/general-public

crsorgidc.co.in

और भी कई डोमेन सामने आ रहे हैं. नागरिकों को खुद सतर्क रहना जरूरी है.


असली, सरकारी पोर्टल जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है – 
https://dc.crsorgi.gov.in/  इसी पर पूरे देश में जन्म–मृत्यु पंजीकरण होता है.


 

प्रमाणपत्र असली है या नकली – कैसे पहचानें?

सबसे पहले प्रमाणपत्र पर दिया QR कोड स्कैन करें

यदि लिंक https://dc.crsorgi.gov.in/ पर खुलता है, तो प्रमाणपत्र असली है.

यदि कोई और वेबसाइट खुलती है, एरर आता है या लिंक नहीं खुलता, तो प्रमाणपत्र नकली है.


 नकली प्रमाणपत्र बनाना/दिखाना अपराध

फर्जी प्रमाणपत्र का उपयोग करने पर IPC और IT Act के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई, आर्थिक दंड और प्रमाणपत्र रद्द होने जैसी कार्रवाइयां हो सकती हैं. किसी अनजान वेबसाइट पर आधार नंबर, OTP, मोबाइल नंबर या भुगतान न करें.

 

कोई व्यक्ति या संस्था सरकारी प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पैसे मांगती है तो तुरंत नगर निगम/जिला प्रशासन/पुलिस को सूचना दें. साइबर अपराध की शिकायत 1930 नंबर पर या cybercrime.gov.in पर दर्ज करें.

 

https://lagatar.in/deoghar-a-jawan-of-jap-5-died-due-to-ak-47-burst-fire-6-7-bullets-hit-his-

neck'https://lagatar.in/hazaribagh-minor-forest-produce-circle-office-closed-managing-directors-order-deepens-controversy

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp