इसे भी पढ़ें- सिंगरेनी">https://lagatar.in/vacancy-in-singareni-collieries-company-limited-how-to-apply/19945/">सिंगरेनी
कोलियरीज कंपनी लिमिटेड में VACANCY, ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीएआरसी के भर्ती पोर्टल, recruit.barc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 जारी कि गई है. मासिक वेतन का विवरण
चिकित्सा/ वैज्ञानिक अधिकारी – 78800 रुपये और 67700 रुपये तकनीकी अधिकारी – 67700 रुपये नर्स – 44900 रुपये, उप-अधिकारी – 35400 रुपये, वैज्ञानिक सहायक – 44900 रुपये और 35400 रुपये फार्मासिस्ट- 29200 रुपये ड्राइवर-सह-पंप,ऑपरेटर-सह-फायरमैन- 21700 रुपये तथा वृत्तभोगी प्रशिक्षणार्थी- 16000 से 18000 रुपये और 10500 से 12500 रुपये हैं.इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-asaduddin-owaisis-party-aimim-bjps-b-team-will-not-have-any-effect-in-bengal/19964/">ममता
बनर्जी ने कहा, असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी AIMIM भाजपा की बी टीम, बंगाल में नहीं होगा कोई असर
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और भर्ती से सम्बन्धित नियमों की अधिक जानकारी के लिए आवेदक अधिसूचना के लिंक पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद साइन-अप के लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं, जहां मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. लॉगिन के पेज पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. भरते समय उम्मीदवार ध्यान दे कि उन्हें आवेदन के समय आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, जो कि पदों के अनुसार अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गये हैं

Leave a Comment