Search

भागलपुर : गोदाम में लगी भयावह आग, फायर ब्रिगेड ने कडी मशक्कत से आग बुझाई

Bhagalpur: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित बाल्टी कारखाना चौक के समीप एक खाली गोदाम में अचानक आग लग गई. दरअसल गोदाम में कूड़ा कचरा और पॉलीथिन पड़ा हुआ था. आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी. आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने के लिए दो-दो दमकल वाहन लगाये गये. कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण आस-पास के मकानों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा. स्थानाय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है. जिससे आस-पास के घरों में काफी नुकसान पहुंचा है. बताया कि पहले यहां पॉलीथिन का कारोबार चलता था. गोदाम में कुछ पॉलिथीन स्टोर कर रखा गया था, वहां कचरे का अंबार भी लगा हुआ था

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp