Search

भागलपुरः को-ऑपरेटिव बैंक में 30 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Bhagalpur: जिले के सुल्तानगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में गुरुवार को दिनदहाड़े लूट हुई. नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने 30 लाख रुपये लूट लिये. आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए. इसके बाद बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. छह की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/1-300x165.png"

alt="" width="300" height="165" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/2-300x164.png"

alt="" width="300" height="164" /> लूट की घटना के बाद को-ऑपरेटिव बैंक में बिखरे सामान और वहां बैठा कर्मचारी

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें- प्रकृति">https://lagatar.in/kaushik-chatterjee-of-tata-steel-joins-tnfds-task-force-to-deal-with-nature-related-risks/">प्रकृति

से संबंधित जोखिमों से निपटने के लिए टीएनएफडी के टास्कफोर्स में शामिल हुए टाटा स्टील के कौशिक चटर्जी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp