
भागलपुर : हाइवा और बाइक की टक्कर, छात्र की मौत

Bhagalpur : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर टोल प्लाजा के समीप मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई.एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार छात्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत छात्र को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान बिशनपुर जिच्छो गांव निवासी स्वर्गीय नीरज कुमार के 16 वर्षीय पुत्र राघव कुमार के रूप में हुई है. राघव इंटरमीडिएट का छात्र था और किसी काम से बाइक से लोदीपुर दुर्गा स्थान होते हुए बाईपास की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाईपास थाने की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी.हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नाराज़गी जताते हुए इसे हादसों की प्रमुख वजह बताया. सूचना मिलते ही लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रित किया और हाइवा वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि राघव दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था .उसके पिता की मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी.