Bhagalpur: भागलपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को महिला की लाश कुप्पा घाट से बरामद की थी. उस पर पत्नी की गला रेतकर हत्या का आरोप है. आरोपी पति का नाम कैलाश साह है. वह भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहरी का निवासी है.
इसे भी पढ़ें- मोदी के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा
पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात स्वीकार की थी. आरोपी पति ने कहा कि पत्नी जूली कुमारी के कई लड़कों से अवैध संबंध थे. इसका हम विरोध करते थे. वह अक्सर लड़कों से बातें करती थी. वह कई दिनों तक घर नहीं आती थी. घर आने पर ठीक से बात भी नहीं करती थी. महिला के भाई ने इस मामले में केस दर्ज किया था. पुलिस ने छानबीन की. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो