डीटीओ ऑफिस में थी पार्टी
Bhagalpur: भागलपुर के जिला परिवहन कार्यालय में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी कर शराब पार्टी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस जब अंदर पहुंची तो सभी जाम छलकाने में व्यस्त थे. राज्य में जारी शराबबंदी के दौर में चल रही शराब पार्टी को देखकर पुलिस हैरान रह गई.
सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं
बताया जाता है कि भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय में दोपहर में शराब पार्टी चल रही थी. कमरे के अंदर शराब के साथ चखना का भी इंतजाम था. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर मौजूद लोग जाम छलका रहे थे. पुलिस ने यहां से सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस शराब की बोतल भी बरामद की.
इसे भी पढ़ें- रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा
पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उनके नाम दीपक कुमार, रोहित कुमार, ललन कुमार, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार साह हैं. एएसपी सिटी पूरन झा ने कहा कि सभी को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस बात का भी पता चला है कि अक्सर ही इनकी शराब पार्टी होती रहती थी.
इसे भी पढ़ें- रांची : बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत
इस मामले पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शराब मामले में परिवहन कार्यालय के सात डाटा इंट्री ऑपरेटर के पकड़े जाने की सूचना है. वे सभी कॉन्ट्रैक्ट पर थे, जो बेलट्रॉन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे. उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीटीओ कार्यालय द्वारा विभाग को भी इसकी लिखित सूचना दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!