नाथनगर और सबौर क्षेत्र में है संपत्ति
इससे पहले भी सृजन घोटाले मामले में ईडी द्वारा आरोपितों की संपत्ति पर खरीद -बिक्री पर रोक लगायी गयी थी. साथ ही उनके बैंक खातों को सीज कर दिया गया था. इसके बाद फिर से यह कार्रवाई की गयी है. सूची में शामिल तमाम जमीन और फ्लैट को लॉक करने की कार्रवाई जिला अवर निबंधक कार्यालय द्वारा की गयी है. सृजन घोटाले के आरोपों की लॉक की गयी संपत्ति भागलपुर शहर के अलावा नाथनगर और सबौर क्षेत्र में है.राशि की अवैध निकासी की गयी थी
ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष कुमार मंडल ने इसे लॉक करने का निर्देश दिया था. ईडी ने इसे लेकर संपत्तियों की सूची 12 अगस्त को ही भेजी थी. संपत्तियों की सूची 3 पन्नों में शामिल है. निबंधन कार्यालय में भी इसकी सूची भेज दी गयी थी. सृजन घोटाला में साल 2007 से लेकर 2017 यानी कि 10 वर्षों के बीच राशि की अवैध निकासी की गयी थी.221.60 करोड़ रुपये के गबन का है मामला
बता दें कि इस मामले में 30 नवंबर 2021 को सीबीआई ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आरसी 6(ए) से जुड़ा मामला 2018 में दर्ज किया था. जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी 2021 को संज्ञान लिया. अदालत ने अलग-अलग सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ सम्मन और जमानती वारंट जारी किये, लेकिन कोर्ट सम्मन के बाद भी मामले के आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. वहीं 121 करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपये के गबन के मामले में पहले दो प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महालेखाकार ने वर्ष 2007 से 2017 तक में सरकारी राशि की जांच की थी, जिसमें गबन की राशि 221.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी.इसे भी पढ़ें – सनराइज">https://lagatar.in/sunrise-over-ayodhya-lucknow-court-orders-registration-of-fir-against-salman-khurshid/">सनराइज
ओवर अयोध्या : लखनऊ की अदालत ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया
Leave a Comment