Bhagalpur: जिले के तीन छात्र गंगा में नहाने के दौरान डूब गये. इसमें तीनों छात्रों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक छात्रों के नाम रोहित, राहुल और शिवम हैं. इसमें राहुल और रोहित सगे भाई थे. रोहित एमबीबीएस का छात्र था. तीनों मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इसी बीच नदी में नहाने उतरे और गहरे पानी में डूब गये. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-lalu-fielded-misa-and-fayaz-ahmed-for-the-rajya-sabha-elections/">बिहार
: लालू ने राज्यसभा चुनाव के लिए मीसा और फैयाज अहमद को प्रत्याशी बनाया सूचना मिलने पर जल्द सीओ सहित अन्य अधिकारी बटुकेश्वर स्थान पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने में जुट गये. बताया जाता है कि पीरपैंती के टोपरा टोला निवासी प्रमोद राय के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम था. तीनों परिजनों के आने से पहले ही बटुकेश्वर स्थान पहुंच गये थे. इस दौरान वे गंगा में स्नान करने उतरे और गहरे पानी में डूब गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों का शव निकाला गया. रोहित कोलकाता में MBBS की पढ़ाई करता था. वहीं राहुल बीसीए और शिवम आठवीं कक्षा का छात्र था. दोनों भागलपुर में ही रहकर पढ़ाई करते थे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-suddenly-the-stage-broke-as-soon-as-the-deputy-cm-came-jdu-leaders-leg-was-broken/">बिहार
: डिप्टी सीएम के आते ही अचानक मंच टूटा, जदयू नेता का पैर टूटा [wpse_comments_template]

भागलपुर: गंगा में नहाने गये MBBS छात्र समेत तीन की डूबने से मौत
