Search

रजरप्पा मंदिर के पास भैरवी नदी उफान पर, कई दुकानें जलमग्न

Ramgarh: रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में गुलाब तूफान का असर देखा जा रहा है. लगातार बारिश से दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे मंदिर परिसर क्षेत्र के आसपास की दर्जनों दुकानें पानी की तेज धारा में बह गईं. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-garlanded-the-statue-of-birsa-munda-honored-the-retired-soldiers/">भाजयुमो

ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित

दुकानदारों को लाखों का नुकसान

जानकारी के अनुसार कई दुकानें जलमग्न हो गईं. इससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ. बताया जाता है कि लगातार तीन-चार दिनों की बारिश से रजरप्पा मंदिर के पास नदी उफान पर है. लोगों को बारिश का अंदाजा नहीं था. दुकानदार रात को अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये. सुबह जब पहुंचे तो बाढ़ की स्थिति देखने को मिली. तब तक सामान पानी में बह चुके थे. इसे भी पढ़ें- आइटीआइ">https://lagatar.in/13-candidates-of-iti-chaibasa-selected-for-block-mobilizer/">आइटीआइ

चाईबासा के 13 अभ्यर्थियों का ब्लॉक मोबिलाइजर के लिए चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp