महाकालेश्वर छठ घाट से 17 मोबाइल, एक सोने की चेन व एक पर्स चोरी
व्रत धारियों के बीच फल बांटे
दूसरी और विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विश्रामपुर शिव घाट, राज घाट और रेहला कोयल छठ घाट का जायजा लिया. लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए छठ मनाने की अपील की. वहीं राजद नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी ने विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर घूम-घूम कर व्रत धारियों के बीच फल का वितरण किया. उन्होंने छठ मईया से क्षेत्र में अमन व खुशहाली की दुआ मांगी. इसे भी पढ़ें- 94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
कोरोना गाइडलाइन का पालन किया
विश्रामपुर में लोक आस्था का महापर्व मनाया गया. लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. लोगों ने सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया. रेहला के कोयल तट पर गंगा आरती आकर्षण का केंद्र रहा. गंगा आरती विश्रामपुर के शिव घाट व राज घाट पर भी हुआ. गंगा आरती में ग्रासिम इंड्रस्टीन के मानव संसाधन प्रमुख अजित तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, संजय पांडेय, प्रेम शंकर दुबे, मुंशी प्रसाद गुप्ता, डॉ बी पी शुक्ला, थाना प्रभारी धुमा किस्कू, नगर प्रबंधक सुभाष हेम्ब्रम, एसआई आलोक सोरेन और एसएम एस्ले सहित कई लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- ट्रेन">https://lagatar.in/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-mobile-passenger-left-in-train-got-back/">ट्रेनमें छूटा मोबाइल यात्री को मिला वापस [wpse_comments_template]
Leave a Comment