Search

अंतिम सोमवारी पर रजरप्पा में होगा भक्ति जागरण का आयोजन : राजीव

Ramgarh : सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति, रजरप्पा द्वारा मंदिर परिसर में कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में श्रद्धालुओं को फल, चना, गुड़ और शरबत वितरित किया जायेगा. जिससे उन्हें यात्रा के दौरान ऊर्जा मिल सके.

 

 साथ ही अहले सुबह से ही भव्य भक्ति जागरण और झांकी का भी आयोजन होगा. समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा हेतु यह पहल की जा रही है.

 

सावन की अंतिम सोमवारी पर रजरप्पा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए समिति का प्रयास रहेगा कि किसी को कोई असुविधा न हो. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू साव, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, सूरज वर्मा, राहुल पासवान, रवि हाजरा, विकास दांगी, सुमित सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

https://lagatar.in/welfare-minister-inspected-nursing-skills-college

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp