Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत स्थित गोपालपुर गांव में आयोजित मनसा पूजा में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शनिवार को शामिल हुए. उन्होंने मां मनसा की आराधना की और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मनसा पूजा क्षेत्र की परंपरा और आस्था से जुड़ी हुई है और यह पूजा सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाती है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : विस चुनाव में सेल का उत्पादन व आवश्यक सेवा होगी बाधित
उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी विभिन्न समस्याओं और विकास के मुद्दों पर चर्चा भी की. मौके पर सुभाष नायक, गोपाल नायक, असित नायक, झोलमंजय दंडपट, सुशांत घोष, आशीष मंडल, झटू नायक, गांधी नायक, प्रदीप दे, अंकुल पात्र सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर किए जब्त