लिए गए ये प्रमुख निर्णय
• जमशेदपुर, खूंटी और रांची को छोड़कर अन्य सभी ईकाईयां भंग • संगठन का नया ढांचा तैयार होगा • सुशील बारला (पश्चिम सिंहभूम) और अमरीत चिराग तिर्की (सिमडेगा) को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया पार्टी ने साफ किया है कि जब तक सरकार आदिवासी हितों पर ठोस कदम नहीं उठाती, आंदोलन जारी रहेगा. https://youtu.be/j8bLeHauss8?si=6HTsW-sOn1psQ6Plचमरा लिंडा के आवास का घेराव 12 अप्रैल को, भारत आदिवासी पार्टी ने किया एलान

Ranchi: करमटोली स्थित कार्यालय में गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी ने संवाददाता सम्मेलन कर राज्य सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं ने कहा कि जल, जंगल, जमीन और धर्म-संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही. सम्मेलन में घोषणा की गई कि विभिन्न आदिवासी संगठन 12 अप्रैल को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के आवास का घेराव करेंगे, जिसका समर्थन भारत आदिवासी पार्टी ने किया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है. आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है, हत्याएं हो रही हैं और ट्राइबल सब प्लान का पैसा भी डायवर्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी विधायकों से 23 साल का जवाब मांगा जाएगा. नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि आदिवासी धर्म, संस्कृति और रोजगार के मुद्दों पर ठोस नीति नहीं बनी तो आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को नौकरी से वंचित किया जा रहा है.
Leave a Comment