Search

देशभर में भारत बंद का असर, 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर

Ranchi :  श्रम कानूनों में बदलाव, निजीकरण, किसान विरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने आज बुधवार को भारत बंद का अह्वान किया है. बंद का असर झारखंड में बैंक, बीमा, डाक और खनन क्षेत्रों पर दिखने लगा है  इन सेक्टर मैं काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गये हैं.

 

ट्रेड यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ देशभर में भारत बंद  किया गया है. इस बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. इस हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक श्रमिक और कर्मचारी शामिल हैं. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित कई राज्यों में सुबह से ही जनजीवन प्रभावित हो गया. बिहार में INDIA गठबंधन ने चक्का जाम का एलान किया है,

 

क्या-क्या बंद रहेगा?

 

बैंकिंग सेवाएं: सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहने की आशंका है. हालांकि, निजी बैंकों पर इसका सीधा असर नहीं होगा.

 

 परिवहन सेवाएं: कई राज्यों में रोडवेज की बसें नहीं चल रही हैं. खासकर राज्य परिवहन निगम की सेवाएं बाधित हैं.

 

 डाक विभाग:  पोस्ट ऑफिस में डाक सेवाएं ठप रहने की संभावना है.

 

कोयला और उद्योग:  कोयला खदानों, स्टील प्लांट और अन्य सरकारी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कामकाज ठप रहने की खबर है.

 

 बिजली आपूर्ति: बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं. इससे कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित हो सकती है.

Follow us on WhatsApp