Dhanbad (Rajganj) : भारत बंद का असर धनबाद जिले के राजगंज में भी देखने को मिला. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में आहुत भारत बंद को लेकर जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने राजगंज में महेशपुर के पास हाईवे पर धरना पर बैठ गये. इसकी वजह से करीब 2 घंटे तक हाईवे में वाहनों का आवागमन ठप हो गया. सड़कों के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. बंद समर्थक ट्रक से लेकर छोटी गाड़ियों और बाइक तक को आगे जाने नहीं दे रहे थे. जिसकी वजह से बाइक और ऑटो पर सवार नौकरी और मजदूरी करने वाले घंटों जाम में फंसे रहे. मौके पर राजगंज थाना प्रभारी पहुंचे और जाम हटाने की कोशिश की. लेकिन उनकी बंद समर्थकों के साथ तीखी नोकझोंक हो गयी. इधर भारत बंद को लेकर राजगंज के आसपास के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया था. मौके पर मुख्य रूप से रतीलाल टुडू, सनातन सोरेन, मनसा मुर्मू सहित अन्य समर्थक मौजूद थे.
[wpse_comments_template]