Search

धनबाद से भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रवाना

Dhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 से 17 दिसंबर को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पहली भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ट्रेन रवाना होने से पहले विधायक ने तीर्थ यात्रियों को माला पहना कर यात्रा की शुभकामनाएं दी. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें मास्क, फेस सील्ड ओर सेनिटाइजर दिये. ट्रेन रवाना होते ही तीर्थ यात्रियों ने भारत माता जय के नारे लगाए.

   लोगों की भावनाओं को छूनेवाली योजना

विधायक राज सिन्हा ने बताया कि 17 दिसंबर बहुत ही खुशी का दिन है. आज के दिन धनबाद से पहली भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रवाना की गई है. इस ट्रेन को खुलने से आम नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी. यह लोगों की भावनाओं को छूने वाली योजना हैं. उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  रेल मंत्री, आईआरसीटीसी, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.

 600 तीर्थयात्री कर सकेंगे भारत दर्शन

उन्होंने कहा कि धनबाद से खुलने वाली भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंग धाम शनि शिगना पुरम ,शिरडी साई धाम और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराएगी. इस ट्रेन से लगभग 600 तीर्थ यात्री भारत दर्शन कर सकते हैं. धनबाद से 150 तीर्थयात्री 17 दिसंबर को भारत दर्शन के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि यह आम नागरिकों के लिए सब्सिडी वाली ट्रेन है, जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. विधायक ने कहा कि भारत दर्शन के तहत अब काशी धाम के लिए भी ट्रेन खुलनी चाहिए. क्योंकि काशी धाम भी अब विश्व में आकर्षण का केंद्र बन गया है. यह भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-das-reached-dumka-on-a-three-day-tour/">पूर्व

सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे दुमका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp