Search

भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल ने नगालैंडवासियों से कहा, पीएम ने नौ साल पहले आपसे झूठा वादा किया... कुछ भी नहीं किया

राहुल गांधी ने INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी बात की, कहा कि INDIA अलायंस चुनाव लड़ेगा और जीतेगा New Delhi : मैं शर्मिंदा हूं कि पीएम मोदी ने नौ साल पहले नगालैंड के लोगों से नगा संधि को लेकर एक वायदा किया था, लेकिन इसे लेकर कुछ भी नहीं किया. अगर आपके पास किसी चीज का हल नहीं है, तो आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए. यह बात आज राहुल गांधी ने मोकोकचुंग में कही. बता दें कि आज बुघवार को चौथे दिन सुबह 9 बजे राहुल ने नगालैंड के वीकेटाउन, झुनहाबोटो से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खबरों के अनुसार यात्रा चुचुयिम्बेंग गांव में मॉर्निंग ब्रेक के लिए रुकी. यहां कांग्रेस नेता जयराम रमेश मीडिया से बात की. दोपहर ढाई बजे यात्रा आगे बढ़ी. शाम साढ़े चार बजे मेरांगकोंग शहर में इवनिंग ब्रेक किया जायेगा.

नगालैंड के गांव के लोगों के साथ चाय पी

राहुल ने बताया कि उन्होंने नगालैंड के गांव के लोगों के साथ चाय पी. एक बच्ची ने इस यात्रा के पीछे का मकसद पूछा. मैंने उसे बताया कि यात्रा का मकसद है लोगों की बात सुनना. यह समझना कि नगालैंड के लोग क्या महसूस करते हैं. किस तरह की जिंदगी जीते हैं.  राहुल ने कोहिमा में लोगों से कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप छोटे राज्य हैं, आपको देश के बाकी लोगों जैसे बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए.

INDIA अलायंस चुनाव लड़ेगा और जीतेगा

राहुल ने यहां द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी बात की. कहा कि INDIA अलायंस चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की बस में कुछ बच्चे पोस्टर लेकर पहुंचे. पोस्टर में लिखा था, अंकल राहुल, हम देश के भविष्य हैं, हमारा भविष्य आप पर निर्भर है.

लोगों के साथ सेल्फी ली, समस्याओं पर बातचीत की

जान लें कि राहुल गांधी ने सोमवार को इम्फाल वेस्ट के सेकमई से यात्रा शुरू की थी. राहुल अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट और पैंट के साथ पारंपरिक मणिपुरी जैकेट पहने नजर आये थे. राहुल यात्रा मार्ग पर कई बार बस से उतरे. उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी ली, समस्याओं पर बातचीत की. पारंपरिक नृत्य देखा. यात्रा से पहले राहुल गांधी ने एक सभा में कहा, चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा. इसलिए हमने पैदल के साथ-साथ बस यात्रा का फैसला किया. राहुल ने कहा कि हमने न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू की. आरोप लगाया कि मणिपुर में भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है. मणिपुर में लोगों के भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मारे गये. लेकिन आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मणिपुर में आपके आंसू पोछने, गले मिलने नहीं आये. यह शर्म की बात है.

राहुल 6 हजार किमी से ज्यादा का सफर करेंगे

जहा तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात है तो यह 66 दिनों तक चलेगी. यात्रा देश के 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस क्रम में राहुल 6700 किमी का सफर तय करेंगे. यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा. यात्रा 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. यात्रा नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात होते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगी. [wpse_comments_template]