Search

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा : आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने जायेंगे राहुल गांधी

Chandigarh : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत पंजाब में पदयात्रा आरंभ करने से पहले आज मंगलवार को दोपहर में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जायेंगे. इस यात्रा का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को पूरा हो गया. इससे एक दिन पूर्व राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में ब्रम्ह सरोवर की आरती की.  कांग्रेस  महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, `भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अम्बाला में पूरा हुआ. बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी. इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया">https://lagatar.in/earthquake-measuring-7-7-on-the-richter-scale-hits-indonesia-tsunami-warning-issued/">इंडोनेशिया

में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी

मंगलवार दोपहर बाद पदयात्रा नहीं होगी

जयराम रमेश ने कहा, अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद यात्रा आरंभ करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी आज स्वर्ण मंदिर जायेंगे, इसलिए मंगलवार दोपहर बाद पदयात्रा नहीं होगी. इससे पहले, राहुल गांधी ने आज सुबह अम्बाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की. यात्रा गुरुवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. दिसंबर में भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जायेगी. श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा. इसे भी पढ़ें :  जोशीमठ">https://lagatar.in/joshimath-disaster-the-work-of-demolishing-unsafe-houses-buildings-hotels-starts-from-today/">जोशीमठ

आपदा : असुरक्षित मकानों, भवनों, होटलों को गिराने का काम आज से हो रहा शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp