Search

भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं, यह राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कवायद नहीं

NewDelhi : कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कवायद नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के लिए नहीं है. यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं. ये किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है.उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं है. जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रही है, चुनावी यात्रा नहीं है.

राहुल ने  आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण, राजनीतिक सत्तावाद  का  मुद्दा उठाया है

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक सत्तावाद जैसे तीन बड़े मुद्दों को उठाया है. बता दें कि हरियाणा के करनाल में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा आज शनिवार सुबह कोहंड गांव से शुरू हुई बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा में प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. लंबा काफिला राहुल गांधी के साथ चल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में आज तीसरा दिन है. इससे पूर्व शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा ने पानीपत में प्रवेश किया था.

भारत जोड़ो यात्रा ने कुछ दिन पहले  हरियाणा में प्रवेश किया था

वहां राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कुमारी शैलजा और दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता कदमताल मिला रहे थे. भारत जोड़ो यात्रा ने कुछ दिन पहले ही यूपी से हरियाणा में प्रवेश किया था. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा ने गुरुवार को अपना उत्तर प्रदेश का चरण पूरा किया और हरियाणा राज्य में फिर से प्रवेश किया है. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भारत जोड़ो यात्रा के यूपी चरण के अंतिम दिन हजारों लोग यात्रा में शामिल हुए थे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp