Search

भारत जोड़ो यात्रा : बोले राहुल गांधी, भाजपा-आरएसएस ने देश में हर जगह नफरत और हिंसा फैलाई

Kurnool : भाजपा और आरएसएस देश में हर जगह नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं. य़ह आरोप राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में लगाया है. साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकारों पर भी हल्ला बोला. प्रधानमंत्री मोदी पर नोटबंदी और देश पर गलत जीएसटी थोपने का आरोप लगाते हुए वायनाड के सांसद ने कहा कि छोटे और मझोले व्यापारी और उद्योग इस वजह से खत्म हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-4-50-billion-funds-remained-at-528-37-billion/">विदेशी

मुद्रा भंडार में 4.50 अरब डॉलर की आयी कमी, 528.37 अरब डॉलर रह गया कोष

राहुल गांधी कुरनूल जिले के येरागेरा में सभा को संबोधित कर रहे थे

भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के येरागेरा में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, अगर हम आज इस देश और क्षेत्र को देखें, तो भाजपा और आरएसएस ने हर जगह नफरत और हिंसा फैला दी है. यह देश नफरत और हिंसा का देश नहीं है और वे इस देश को किसी भी तरह से लाभ नहीं पहुंचायेंगे भारत जोड़ो यात्रा को शक्ति और समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, आपने भारत को एकजुट करने की शक्ति दी है, नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़े हुए हैं. आपने भारतीय ध्वज की रक्षा की है और इसे बहुत ऊपर उठाया है. जो लोग देश में नफरत और हिंसा फैलाकर उस पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के समर्थन, ताकत और प्यार ने उनके लिए इसे थोड़ा आसान बना दिया है. यह तुम हो, जो मुझे आगे बढ़ा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  CJI">https://lagatar.in/cji-uu-lalit-will-hear-today-he-has-only-6-working-days-left-wants-to-settle-the-case-of-amrapalis-homebuyers/">CJI

यूयू ललित आज भी सुनवाई करेंगे, उनके पास सिर्फ 6 वर्किंग डे ही बचे, आम्रपाली के होमबायर्स का मामला सलटाना चाहते हैं

यात्रा तीन कारणों से निकाली जा रही है

उन्होंने कहा कि यात्रा तीन कारणों से निकाली जा रही है - देश को एकजुट करने और नफरत को मिटाने के लिए, भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को यह बताने के लिए कि उन्हें हर साल युवाओं के लिए दो करोड़ रोजगार पैदा करने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए, और मूल्य वृद्धि के खिलाफ. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के हिस्से के रूप में हर दिन 7-8 घंटे लंबी पैदल यात्रा के दौरान, वह और उनकी पार्टी के नेता किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं को सुनते हैं, गांधी ने कहा कि वे अपनी चिंताओं और कठिनाइयों को साझा करते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp