इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-4-50-billion-funds-remained-at-528-37-billion/">विदेशीAs we walk this revolutionary journey, we thank the thousands who offer us love & support along the journey.#BharatJodoYatra">https://twitter.com/hashtag/BharatJodoYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BharatJodoYatra
">https://t.co/jVbXWu0XAN">pic.twitter.com/jVbXWu0XAN
pic.twitter.com/jVbXWu0XAN
— Congress (@INCIndia) October">https://twitter.com/INCIndia/status/1583488281186017280?ref_src=twsrc%5Etfw">October
21, 2022
मुद्रा भंडार में 4.50 अरब डॉलर की आयी कमी, 528.37 अरब डॉलर रह गया कोष
राहुल गांधी कुरनूल जिले के येरागेरा में सभा को संबोधित कर रहे थे
भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के येरागेरा में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, अगर हम आज इस देश और क्षेत्र को देखें, तो भाजपा और आरएसएस ने हर जगह नफरत और हिंसा फैला दी है. यह देश नफरत और हिंसा का देश नहीं है और वे इस देश को किसी भी तरह से लाभ नहीं पहुंचायेंगे भारत जोड़ो यात्रा को शक्ति और समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, आपने भारत को एकजुट करने की शक्ति दी है, नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़े हुए हैं. आपने भारतीय ध्वज की रक्षा की है और इसे बहुत ऊपर उठाया है. जो लोग देश में नफरत और हिंसा फैलाकर उस पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के समर्थन, ताकत और प्यार ने उनके लिए इसे थोड़ा आसान बना दिया है. यह तुम हो, जो मुझे आगे बढ़ा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-uu-lalit-will-hear-today-he-has-only-6-working-days-left-wants-to-settle-the-case-of-amrapalis-homebuyers/">CJIयूयू ललित आज भी सुनवाई करेंगे, उनके पास सिर्फ 6 वर्किंग डे ही बचे, आम्रपाली के होमबायर्स का मामला सलटाना चाहते हैं

Leave a Comment