Search

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया,पूरा इलाका सील

Srinagar :  राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज रविवार को अपने अंतिम दिन श्रीनगर के पंथाचौक से आगे बढ़ी. सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पदयात्रा शुरू की. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आये. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-paper-leak-of-junior-clerk-recruitment-exam-examinees-took-to-the-streets-in-many-cities-including-godhra-jamnagar/">गुजरात

: जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, गोधरा- जामनगर सहित कई शहरों में परीक्षार्थी सड़कों पर उतरे

लाल चौक के आसपास का  इलाका  सील  

आज भारत जोड़ो यात्रा सात किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर के सोनवार इलाके में पहुंची, जहां कुछ देर के विश्राम के बाद राहुल गांधी और प्रियंका लाल चौक सिटी सेंटर रवाना हुए. वहां राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया. खबर है कि लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. लाल चौक के बाद भारत जोड़ो यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी. इसे भी पढ़ें : विदेश">https://lagatar.in/external-affairs-minister-s-jaishankar-said-lord-shri-krishna-and-hanuman-ji-were-the-biggest-diplomats-of-the-world/">विदेश

मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमेट भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी थे…

4,080 किलोमीटर लंबी  पदयात्रा का समापन हो जायेगा

यहां  4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का समापन हो जायेगा.यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है. सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहरायेंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा का आयोजन होगा. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp