Search

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमेट भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी थे…

 NewDelhi : दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमेट भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महाभारत और रामायण के प्रसंग को याद रखते हुए यह बात कही. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विदेश मंत्री पुणे में अपनी किताब द इंडिया वे के मराठी अनुवाद भारत मार्ग के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे. पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के क्रम में भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी का नाम लिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोग विदेशी किताबों और लोगों का हवाला देते हैं लेकिन भारत में ही सब मौजूद है. इसे भी पढ़ें : ईरान">https://lagatar.in/strong-earthquake-tremors-in-iran-7-killed-400-injured-power-supply-stalled-in-many-places/">ईरान

में भूकंप से तबाही, 7 की मौत, 400 घायल, कई जगह बिजली सप्लाई ठप

इतिहास और धार्मिक ग्रंथों से हमें नयी दृष्टि मिलती है

विदेश मंत्री ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि इतिहास और धार्मिक ग्रंथों से हमें नयी दृष्टि मिलती है, तो मैं आपको बहुत सीरियस उत्तर दे रहा हूं. अगर आप उनको कूटनीति के परिप्रेक्ष्य में देखिए कि वे किस स्थिति में थे, उन्हें मिशन क्या दिया गया था. किस तरीके से उन्होंने हैंडल किया... हनुमान जी ने तो इतना इंटेलिजेंस भी किया और मिशन के आगे भी बढ़ गये. सीता जी से मिले और लंका को भी जला दिया. इसे भी पढ़ें : स्‍वास्‍थ्‍य">https://lagatar.in/need-to-do-better-in-health-sector-hemant-soren/">स्‍वास्‍थ्‍य

के क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत : हेमंत सोरेन,  डॉक्टर दंपती सहित 5 की मौत, ₹1 स्कीम फेल, विष्णु अग्रवाल को ईडी ने दागे सवाल समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

हनुमान जी तो मल्टी-पर्पस डिप्लोमेट थे

पुणे में जयशंकर ने कहा कि हनुमान जी तो मल्टी-पर्पस डिप्लोमेट थे. मैं आपसे कहूंगा कि दुनिया के 10 स्ट्रैटिजिक कॉन्सेप्ट आज के जो हैं, मैं उसका महाभारत से एक-एक उदाहरण दे सकता हूं. अगर आप कहें कि बहुध्रुवीय दुनिया है, उस समय कुरुक्षेत्र के मैदान में क्या हो रहा था? उस समय बहुध्रुवीय भारत था. अलग-अलग राज्य थे, सबको कहा गया कि आप उनके साथ हैं, मेरे साथ हैं... बलराम जैसे बिना गुट वाले भी उस समय थे.

अर्जुन की दुविधा क्या थी

जयशंकर ने कहा कि हम कहते हैं कि ग्लोबल दुनिया है, ये अड़चनें हैं. अर्जुन की दुविधा क्या थी, वह भावनात्मक रूप से दूसरों से जुड़े थे. वह सोच रहे थे कि मैं अपने रिश्तेदारों के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ूं. जयशंकर ने कहा कि कभी-कभी हम कहते हैं कि पाकिस्तान ने ये किया वो किया चलो हम स्ट्रैटिजिक पेशेंस दिखाते हैं. इसका सबसे अच्छा उदाहरण कृष्ण भगवान हैं जिस तरह से उन्होंने शिशुपाल को हैंडल किया. 100 बार उन्होंने क्षमा किया. लेकिन उसके बाद उसका क्या हुआ, सब जानते हैं. जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर चीन के मुद्दे पर गलत जानकारी फैला रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने कहा कि 1962 में चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया था, लेकिन कुछ लोग ऐसा बता रहे हैं जैसे यह हाल में हुआ है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp