Search

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी कन्याकुमारी पहुंचे, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गये, 8 सितंबर को सुबह 7 बजे पदयात्रा का शुभारंभ होगा

Chennai : कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा अभियान शुरू करने के लिए आज तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी नें श्रीपेरुमबुदुर में राजीव गांधी मेमोरियल में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया. यात्रा के विधिवत शुभारंभ से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी गयेय इससे पहले राहुल गांधी बुधवार सुबह श्रीपेरंबुदुर में पिता राजीव गांधी के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां राहुल ने कहा कि नफरत की वजह से मैंने पिता खोया, लेकिन अब देश नहीं खो सकता हूं. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-government-in-financial-crisis-no-money-to-pay-salaries-to-employees-need-1-thousand-crore-loan-from-rbi/">पंजाब

सरकार आर्थिक संकट में, कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं! RBI से 1 हजार करोड़ उधार चाहिए

भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी

जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. भारत यात्रा 150 दिन में 3570 किलोमीटर का सफर तय कर कन्याकुमारी से कश्मीर पहुंचेगी. बता दें कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से कांग्रेस ने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा रखा है. कांग्रेस की इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. खबर है कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. इसे भी पढ़ें :उद्योग">https://lagatar.in/industry-minister-piyush-goyal-said-india-wants-to-increase-international-trade-to-2000-billion-by-2030/">उद्योग

मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर करना चाहता है

भारत यात्री, प्रदेश यात्री और अतिथि यात्री भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे

पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ 100 यात्री शुरू से लेकर आखिर तक उनके साथ चलेंगे. उन्हें भारत यात्री कहा जायेगा. जिन प्रदेशों से यह यात्रा निकलकर गुजरेगी, वहां से 100-100 लोग इसमें शामिल होंगे. वे प्रदेश यात्री कहलायेंगे. इसके अलावा ऐसे प्रदेश जहां से यह यात्रा नहीं गुजरेगी, वहां से भी 100-100 लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. यह लोग अतिथि यात्री माने जायेंगे.

यात्रा हर रोज दिन के पहले पहर में सुबह 7 बजे शुरू होगी

यह यात्रा हर रोज दिन के पहले पहर में सुबह 7 बजे शुरू होगी और सुबह 10 बजे तक चलेगी. इसके बाद कुछ घंटे के आराम के बाद यात्रा दूसरे पहर में 3:30 बजे शुरू होगी और शाम को 7 बजे तक चलेगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए देश भर के लोग महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर एकजुट होंगे. “यात्रा’ के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट ‘www.bharatjodoyatra.in’ पर उपलब्ध होगी, देश के नागरिक यात्रा के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, समय और विभिन्न राज्यों से यह गुजरने वाली है. राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेता 8 सितंबर को सुबह 7 बजे पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. पदयात्रा 1 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी.       [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp