Search

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले, पदयात्रा देश के बेरोजगार युवाओं के लिए

NewDelhi : हमारे देश में 42 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. युवाओं का भविष्य असुरक्षित होने पर क्या भारत का भविष्य सुरक्षित हो सकता है? यह यात्रा उन बेरोजगार युवाओं के लिए है, हम उनकी नौकरी के लिए यह यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन युवाओं को यह संदेश दिया. इसे भी पढ़ें ; अर्थ">https://lagatar.in/good-news-from-the-world-of-economics-direct-tax-collection-increased-by-35-percent-to-6-48-lakh-crore/">अर्थ

जगत से अच्छी खबर, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 35 फीसदी बढ़कर 6.48 लाख करोड़ पहुंचा

राहुल गांधी सेंट मैरी मैट्रिकुलेशन स्कूल के छोटे बच्चों के बीच पहुंचे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/rrrrrr.gif"

alt="" width="600" height="400" /> चौथे दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी सेंट मैरी मैट्रिकुलेशन स्कूल के छोटे बच्चों के बीच भी पहुंचे. इससे पहले आज यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी के मुलगुमुडु से सुबह 7 बजे से हुई. इस क्रम में यात्रा का पहला विश्राम सुबह 10 बजे मार्थंडम में नेस्मनी मेमोरियल क्रिश्चियन कॉलेज में हुआ. जानकारी के अनुसार विश्राम के बाद यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी. इसके बाद शाम 7 बजे तिरुअनंतपुरम के चेरुवरकोणम में सैमुअल स्कूल में विश्राम करेगी. इसे भी पढ़ें ; भारत">https://lagatar.in/rahul-met-priest-george-ponnaiah-who-abused-pm-modi-and-bharat-mata-bjp-angers-congress-came-to-the-rescue/">भारत

माता, पीएम मोदी को अपशब्द कहनेवाले जेल जा चुके पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मिले राहुल, भाजपा ने हल्ला बोला, कांग्रेस बचाव में उतरी 

5 महीने तक चलने वाली यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी

जान लें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन चलेगी. यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 3,570 किमी की होगी. 5 महीने तक चलने वाली यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इसमें 118 नेता शामिल होंगे. यात्री हर दिन करीब 25 किमी चलेंगे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के अनुसार जब राहुल गांधी गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के दौरान प्रचार करेंगे, उस दौरान यात्रा 1-2 दिन के लिए थम सकती है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp