Ranchi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंतिम चरण में पहुंच गई है. आगामी 30 जनवरी को यात्रा श्रीनगर में खत्म होगी. शुक्रवार को यात्रा बनिहाल से रवाना होगी और अनंतनाग जिले से होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी. यात्रा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में झारखंड कांग्रेस के नेता भी शामिल हो सकते हैं. प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है. जानकारी के मुताबिक, यात्रा के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट कॉर्डिनेटर सुबोधकांत सहाय सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे. यात्रा के अंतिम दिन शामिल होने वालो में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह सूबे के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का नाम भी शामिल है. सभी नेता 29 जनवरी को रांची से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें – केरल CM बोले, आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, भाजपा बोली, विजयन आतंकवादियों के संरक्षक
सीएम हेमंत सोरेन का संदेश देंगे मिथिलेश ठाकुर

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी समर्थन मिला है. बीते 29 नवंबर को मिथिलेश ठाकुर मध्यप्रदेश के इंदौर में राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे. यह यात्रा का पहला चरण था. झामुमो नेता दूसरी बार इस यात्रा में शामिल होंगे. यात्रा में शामिल होकर मिथिलेश कुमार ठाकुर सीएम हेमंत सोरेन का संदेश देंगे. वे बताएंगे कि भारत देश अखंड है. विभाजनकारी शक्तियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. आज नहीं, तो कल उन्हें मुंह की खानी ही पड़ेगी. झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से ही सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार चल रही है.

इसे भी पढ़ें – हैदराबाद यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, SFI और ABVP के छात्र भिड़े