Jammu : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा आज सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सांबा जिले के विजयपुर से जम्मू की तरफ बढ़ी. अधिकारियों ने बताया कि सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा के लिए सभी आवश्यक बंदोबस्त किये गये हैं. यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी. राहुल उस दिन एक विशाल रैली करेंगे. साथ ही अपनी पार्टी के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Vijaypur, Samba, J&K. https://t.co/nIqlfAaidc
— Congress (@INCIndia) January 23, 2023
हर रोज उम्मीदों का सूर्योदय हो रहा है…
वादियों में तिरंगा लहरा रहा है और संदेश दे रहा है- मोहब्बत ही जीतेगी।
जम्मू-कश्मीर की वादियों में माहौल देशभक्ति के रंगों से रंगा हुआ है।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/sClUtrgmop
— Congress (@INCIndia) January 23, 2023
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आज अंडमान-निकोबार में नेताजी को समर्पित स्मारक मॉडल का उद्घाटन करेंगे
भारत जोड़ो यात्रा आज 129वें दिन में प्रवेश कर गयी
खबर है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, पूर्व मंत्री तारिक हामिद कर्रा और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष जीए मीर के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तिरंगा लेकर विजयपुर में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर राहुल के साथ पदयात्रा की. पदयात्रा सुबह करीब सात बजे शुरू हुई. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा आज अपने 129वें दिन में प्रवेश कर गयी.
राहुल रात्रि विश्राम के लिए सिधरा जायेंगे
22 किलोमीटर की यात्रा के बाद यह जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेगी, जहां राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर रात्रि विश्राम के लिए सिधरा जायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर सरूर पहुंची, जहां भारत यात्री नाश्ते के लिए रुके. एक अधिकारी ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बीच अपनी ट्रेडमार्क सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर पदयात्रा करने वाले राहुल के अगले कुछ घंटों में जम्मू शहर की सीमा में प्रवेश करने की उम्मीद है.
यात्रा के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल का उत्साहवर्धन किया. यातायात पुलिस ने राजमार्ग और शहर में अन्य सड़कों पर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए विस्तृत परामर्श जारी किया है. शनिवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में नरवाल क्षेत्र में दो बम विस्फोट के बाद केंद्र-शासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
[wp se_comments_template]