Search

बिहार में आज से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे शिरकत

Patna : बिहार में आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत होने वाली है. यात्रा की शुरूआत बांका के मंदार हिल से हो रही है. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे. साथ ही खड़गे पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस यात्रा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - देर">https://lagatar.in/late-night-cm-nitish-kumar-started-samadhan-yatra-took-stock-of-development-works-after-reaching-valmiki-nagar/">देर

रात सीएम नीतीश कुमार ने शुरू की समाधान यात्रा, वाल्मीकिनगर पहुंचकर विकास कार्यों का लिया जायजा

बिहार में यह यात्रा करीब 55 दिनों तक चलेगी

बता दें कि बिहार में यह यात्रा 28 दिसंबर 2022 से ही शुरू होने वाली थी. लेकिन, आलाकमान के निर्देश पर 5 जनवरी से यात्रा प्रारंभ की जा रही है. बिहार में यह यात्रा करीब 55 दिनों तक चलेगी. जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - उटपटांग">https://lagatar.in/if-the-outrageous-decision-is-challenged-in-the-court-the-cm-will-start-searching-the-genealogy-of-the-challenger-babulal/">उटपटांग

फैसले को न्यायालय में चुनौती दी जायेगी तो CM चुनौती देने वाले की वंशावली खोजने लगेंगे : बाबूलाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह बुधवार को ही बांका पहुंचे

इस यात्रा में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं के अलावा राज्य के नागरिक, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि, डॉक्टर, अधिवक्ता, विद्यार्थी, आमजन कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.यह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी अन्य जिलों के पार्टी नेता कार्यकर्ता इसका हिस्सा बनते जाएंगे. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा समेत हजारों कार्यकर्ता एक दिन पहले यानी बुधवार को ही बांका पहुंच चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने तैयारियों को मुकम्मल बताया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से पार्टी को राजनीतिक तौर पर फायदा भी मिलेगा. इसे भी पढ़ें - 7">https://lagatar.in/misappropriation-of-7-crores-mess-in-the-use-of-dmft-funds-in-chatra/">7

करोड़ की हेराफेरी, चतरा में डीएमएफटी फंड के उपयोग में गड़बड़झाला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp