Search

भारत मैट्रिमोनी का होली ऐड विवादों में घिरा, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #BoycottBharatMatrimony

New Delhi: मैट्रिमोनियल वेबसाइट भारत मैट्रिमोनी होली पर अपने लेटेस्ट वीडियो कमर्शियल को लेकर विवादों में घिर गई है. लोगों ने इस वेबसाइट पर होली पर बनाए विज्ञापन को लेकर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इसे हिंदू विरोधी बताया है. ये विज्ञापन कुछ ही समय में वायरल हो गया और इसने सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. इसके बाद ट्विटर पर #BoycottBharatMatrimony ट्रेंड कर रहा है. भारत मैट्रिमोनी के इस ऐड से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, यूजर्स कह रहे हैं कि साइट ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर बॉयकॉट भारत मैट्रिमोनी हैशटैग से ट्वीट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने वीडियो को हिंदूफोबिक और शर्मनाक बताया.

ऐड में क्या है?

मैट्रिमोनियल वेबसाइट के इस ऐड में दिखाया गया है कि एक महिला का चेहरा अलग-अलग रंगों से रंगा हुआ है. वह वॉशरूम में पानी से अपने चेहरे को धोती है. उसके चेहरे से जब रंग हटता है तो आंखों के नीचे काला धब्बा, नाक और सिर पर चोट के निशान दिखते हैं. तभी नीचे एक मैजेस शो करता है- कुछ निशान ऐसे होते हैं, जो कभी नहीं धुलते हैं. उसे आसानी से छिपाया नहीं जा सकता है. मैसेज में आगे लिखा होता है- होली के दिन जो महिलाओं पर गुजरती है, वह किसी ट्रॉमा से कम नहीं. इसकी वजह से एक तिहाई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है. इसलिए... इस होली आप महिला दिवस मनाएं और उन्हें हर दिन सुरक्षित रहने का अनुभव कराएं. इस वीडियो को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वो इसे हिंदू विरोधी विज्ञापन बता रहे हैं. इसी के साथ ट्विटर पर #BoycottBharatMatrimony ट्रेंड करने लगा है. इसे भी पढ़ेंहजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-fire-broke-out-at-jharkhand-auto-center-three-vehicles-gutted/">हजारीबाग

: झारखंड ऑटो सेंटर में लगी आग, तीन वाहन जलकर खाक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp