NewDelhi : भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली विधायक दल की बैठक अब 19 फरवरी को होने की खबर है.अगले दिन 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. पहले बैठक आज सोमवार दोपहर 3 बजे होनी थी. जिसमें दिल्ली का नया सीएम चुना जाना था. बता दें कि पहले खबर आयी थी कि दिल्ली के नये सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को होगा, लेकिन अब कार्यक्रम एक दिन बाद होगा. 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग को दी गयी है.
भाजपा विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल का नेता चुनेंगे
जानकारी के अनुसार सभी 48 नवनिर्वाचित भाजपा विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल का नेता चुनेंगे. जो दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनेगा. सीएम पद की रेस में नयी दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और सतीश उपाध्याय, मनजिंदर सिंह सिरसा के नाम चल रहे हैं,
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवालकी आदमी पार्टी (आप) को हराया है. दिल्ली में 10 साल से अधिक समय तक सत्तारूढ आप विधानसभा चुनाव में केवल 22 सीटें ही जीत पायी. जबकि इस बार भी कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप’ के कई बड़े नेता चुनाव हार गये, हालांकि मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचा गयी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3