Ranchi : भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को 12 स्थानों पर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में यूनियनों में वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री बृजेश कुमार के मार्गदर्शन में रांची जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए. इनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साहू , जिला मंत्री सुबोध यादव , बृज किशोर राम, आरपी चौधरी, रामपराण पासवान एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री सुनील कुमार, उदय कुमार एवं रमाशंकर ने कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया. मालूम हो कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के द्वारा मात्र 35 -40 कार्यकर्ताओं को लेकर किया गया था. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/arms-and-cartridges-of-army-reaching-the-naxalite-and-militant-organizations-operating-in-jharkhand/">झारखंड
में सक्रिय नक्सली व उग्रवादी संगठनों तक पहुंच रहे सेना के हथियार और कारतूस [wpse_comments_template]
भारतीय मजदूर संघ ने 12 स्थानों पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Leave a Comment