Patna: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन जदयू अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गई है. इसी के तहत जदयू अब अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. दरअसल गुरुवार को भारतीय स्वराज मोर्चा का जदयू में विलय हो गया. एक कार्यक्रम में पार्टी के मुखिया रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ पटना में जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा एवं मनीष कुमार वर्मा मौजूद थे.
आज मैं अपने पुराने घर में वापस लौट आया हूंः रवि कुशवाहा
इस दौरान भारतीय स्वराज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि उज्ज्वल कुशवाहा, समाजसेवी आकाश कुमार उर्फ राहुल, दीपक कुमार साव, अजीत यादव, जगजीवन राम, आनंद मोहन कुमार उर्फ सोनू कुमार एवं कुणाल शर्मा को प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई. भारतीय स्वराज मोर्चा के प्रमुख उज्जवल वर्मा ने कहा कि आज मैं अपने पुराने घर में वापस लौट आया हूं. पूरी ईमानदारी के साथ जदयू को मजबूत करने का काम करेंगे. हमारे साथ जो भी कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं वह सभी जदयू पर भरोसा किए हैं और आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव में हमलोग अपनी ताकत दिखाएंगे.
बताया जाता है कि सभी कार्यकर्ताओं की सदस्यता सदस्यता पार्टी के महासचिव और नीतीश कुमार के काफी करीबी पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने कराया. साथ में पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा भी उपस्थित थे. बता दें कि जदयू में शामिल होने का सिलसिला सिर्फ बिहार में नहीं, बल्कि झारखंड में भी जारी है. पिछले दिनों झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय भी जेडीयू में शामिल हुए थे. झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हरा दिया था. बताया जा रहा है कि सरयू राय के सहारे जदयू झारखंड में अपने जनाधार को फिर से मजबूत करने में जुट गई है. यह जदयू के बढ़ते जनाधार और विस्तार का संकेत है.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत से मिल पोषण सखी दीदियों ने जताया आभार, बोली- सरकार राज्यहित में काम कर रही काम
[wpse_comments_template]