Search

बेटे काजू की AI तस्वीरें वायरल होने पर भारती सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं– असली चेहरा अभी नहीं दिखाया

Lagatar desk : कॉमेडियन भारती सिंह अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. भारती ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसका निकनेम उन्होंने काजू रखा है. हालांकि, बेटे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद सोशल मीडिया पर उसकी AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल होने लगी , जिस पर अब भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

भारती ने नहीं किया बेटे का चेहरा रिवील


भारती सिंह ने साफ किया कि उन्होंने अब तक अपने छोटे बेटे काजू का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कुछ लोग AI की मदद से नकली तस्वीरें बनाकर उन्हें असली बताकर शेयर कर रहे हैं. इस बात से नाराज होते हुए भारती ने कहा कि ये सभी तस्वीरें पूरी तरह से फेक हैं.

 

हर्ष-भारती ने 19 दिसंबर को किया बेटे का स्वागत

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था. कपल ने अभी तक बच्चे का चेहरा प्राइवेट रखा है. बावजूद इसके, इंटरनेट पर बच्चे की कई AI तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

 


भारती बोलीं–असली काजू हमारे पास हैं


इस पूरे मामले पर भारती ने साफ शब्दों में कहा -मैं क्लियर कर देती हूं कि हमने काजू का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया है. लोग इमोजी हटाकर AI से अलग-अलग चेहरे बना रहे हैं. जब हम खुद काजू का चेहरा दिखाएंगे, तभी असली काजू सामने आएंगे. जितने भी लोग AI से काजू बना रहे हैं, असली काजू तो हमारे पास हैं.भारती ने यह भी संकेत दिया कि वह सही समय आने पर अपने बेटे का चेहरा फैंस को जरूर दिखाएंगी, लेकिन फिलहाल वह अपने परिवार की प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp