Search

एमएनपीएस की भाविका ने जीता रीडर्स फॉर टुमॉरो नेशनल निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय फाइनलिस्ट पुरस्कार

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22-mnps-300x203.jpg"

alt="" width="300" height="203" />Jamshedpur:
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की भाविका अस्मी वर्मा ने आयोजित 2021 रीडर्स फॉर टुमॉरो नेशनल निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय फाइनलिस्ट पुरस्कार जीता. निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, गोएथे इंस्टीट्यूट और भारत में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के द्वारा किया जा रहा था.

भाविका के निबंध का प्रकाशन जर्मन जर्नल ने भी किया

भाविका ने दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक-पर्यावरणीय उत्थान और विकास पर निबंध लिखा था. सर्वश्रेष्ठ 100 निबंधों के चयन दौर में भाविका के लिखे निबंध को चुना गया. जिसके बाद भाविका के लिखे निबंध का प्रकाशन एक जर्मन जर्नल में किया गया. पुरस्कार के साथ ही भाविका को एक सप्ताह के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा करने का भी मौका दिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp