Search

भवनाथपुर : मुकेश डोम हुआ बेघर, घर समेत 5 लाख की संपत्ति जलकर हुई खाक

Arun Kumar Garhwa  : गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के ढेकुलिया निवाशी मुकेश डोम के घर बीती रात्रि शार्ट सर्किट के चहते  घर में आग लग गई, जिसमें सारा सामान, राशन, कपड़ा, ज्वेलरी, पलंग जलकर खाक हो गया. करीब 5 लाख रुपये की संपति का नुकसान होने का अनुमान है.

शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई

जानकारी देते हुए मुकेश डोम ने बताया कि बीती रात्रि वह अपने परिवार सहित सो रहा था. तभी अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. वह उठकर लोगों को जगाया.  जब तक लोग आग पर काबू पाते,  देखते ही देखते सब जलकर खाक हो गया. इस आगजनी के कारण हम पत्नी व चार बच्चों सहित बेघर हो गये हैं. अभी तक न मुखिया, न ही प्रखंडकर्मी या कोई भी जनप्रतिनिधि जानकारी लेने पहुंचा है. मुकेश ने सरकार से आग्रह किया है कि उसे पीएम आवास भी अगर मिल जाता तो परिवार को छत नसीब हो जाता. इसे भी पढ़ें - रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-hemant-soren-inaugurates-psa-plant-online/">रामगढ़:

हेमंत सोरेन ने पीएसए प्लांट का किया ऑनलाइन उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp