होली के मद्देनजर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया. अभी चोरी छिपे शराब बनाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. लेकिन बाध्य करने वालों के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी. छापेमारी अभियान में थाना के एसआई सहदेव साह और कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें- गढ़वा">https://lagatar.in/under-community-policing-in-garhwa-200-patients-were-treated-medicines-were-also-given-by-setting-up-a-camp/">गढ़वामें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैम्प लगाकर 200 मरीजों का इलाज,दवा भी दी गयी [wpse_comments_template]

Leave a Comment