Search

भवनाथपुर पुलिस ने आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

Arun Kumar  Garhwa: भवनाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी की. इस दौरान सैकड़ों किलो जावा महुआ और निर्मित, अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. मकरी, ढेकूलिया चपरी,सरैया एवं चेपली इलाके में पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस दौरान करीब एक क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया. अन्य इलाकों में भी छापेमारी अभियान जारी है.

होली के मद्देनजर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया. अभी चोरी छिपे शराब बनाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. लेकिन बाध्य करने वालों के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी. छापेमारी अभियान में थाना के एसआई सहदेव साह और कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें- गढ़वा">https://lagatar.in/under-community-policing-in-garhwa-200-patients-were-treated-medicines-were-also-given-by-setting-up-a-camp/">गढ़वा

में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैम्प लगाकर 200 मरीजों का इलाज,दवा भी दी गयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp