Palamu : भवनाथपुर (पलामू) विधायक अनंत प्रताप देव की तबीयत खराब है. उनका इलाज रांची स्थित मेडिका अस्पताल में चल रहा है. विधायक के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही कई समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
अनंत प्रताप देव से अस्पताल में मिले मिथिलेश ठाकुर
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी अस्पताल पहुंचकर अनंत प्रताप देव से मुलाकात की. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की. उन्होंने विधायक के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट किया है. लेकिन वह पुरानी तस्वीर है. अपने पोस्ट में मिथिलेश ठाकुर ने लिखा कि भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है. रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हम सभी की दुआएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. मां गढ़देवी से अनंत प्रताप देव जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.
भवनाथपुर के माननीय विधायक श्री अनंत प्रताप देव जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है।
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) August 2, 2025
रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हम सभी की दुआएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
मां गढ़देवी से श्री अनंत प्रताप देव जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।@HemantSorenJMM… pic.twitter.com/pWI2XssmXz
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment