Search

भोजपुर : पिता ने अपने चार बच्चों के साथ खाया कीटनाशक दवा

  • तीन की मौत, दो की हालत बेहद नाजुक
Bhojpur :  बिहार के भोजपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बिहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनवलिया गांव में पिता ने अपने चार बच्चों के साथ कीटनाशक दवा खा लिया. इनमें से तीन बच्चों (दो बेटी और एक बेटा) की मौत हो गयी. जबकि दो (पिता अरविंद कुमार और एक बेटा) की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद परिजनों और पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. जहर खाने वालों में अरविंद कुमार, उनकी बेटी नंदनी कुमारी (12 वर्ष), डॉली कुमारी (5 वर्ष), आदर्श कुमार (10 वर्ष) और टोनी कुमार (7 वर्ष) शामिल हैं.

शादी समारोह में गये थे परिवार के अन्य सदस्य 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आठ महीने पहले अरविंद कुमार की पत्नी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे और परेशानी में था. परिवार के अन्य सदस्य जब शादी समारोह में गये थे, तभी अरविंद कुमार ने पहले अपने बच्चों के दूध में जहर मिलाकर उन्हें पिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया. जब घर के लोग लौटे और दरवाजा खटखटाया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो सभी गंभीर हालत में पड़े मिले. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने नंदनी कुमारी सहित 3 की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp